Maharajganj

ब्रेकिंग न्यूज : पोखरे में नहाने गए कोटेदार की डूबने से हुई मौत, परिवार में मचा कोहराम, एंबुलेंस के नही पहुंचे पर मैजिक से अस्पताल भेजा गया

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो : घुघली थाना क्षेत्र के हरपुर महंथ गांव में आज शनिवार दोपहर पोखरे में नहाने के दौरान गांव के कोटेदार की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे के बाद गांव में सनसनी है। वहीं घटना के बाद मृतक कोटेदार के परिवार में कोहराम मच गया है। बताया जा रहा है कि हरपुर महंथ गांव निवासी विनोद यादव (35) शनिवार दोपहर तीन दोस्तों के साथ शिव मंदिर स्थित पोखरे में नहाने गए थे। नहाने के दौरान विनोद डूबने लगे। इसी दौरान किसी ने घुघली पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची घुघली पुलिस की मदद से कोटेदार को अचेत अवस्था में बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस मामले घुघली थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह ने बताया की हरपुर महंथ गांव के कोटेदार के पोखरे में डूबने की सूचना मिली है। जिला अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया है जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। पीएम की कार्यवाही कराई जा रही है।

 

यह भी पढ़ें : बारिश व ओलावृष्टि से नुकसान पर प्रशासन अलर्ट,टोल फ्री नम्बर पर मुआवजे के आवेदन की अपील